ऐप पर पढ़ें
ITBP Recruitment 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल जीडी के 620 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आईटीबीपी विशेष रैली आयोजित करेगा। यह भर्ती रैली हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के लिए की जा रही है। उम्मीदवारों को 5 से 8 अक्टूबर के बीच निर्धारित स्थानों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा।
सिक्किम: 186 पद
अरुणाचल प्रदेश: 250 पद
उत्तराखंड: 16 पद
हिमाचल प्रदेश: 43 पद
लद्दाख: 125 पद
योग्यता – 10वीं पास। आयु 18 से 23 के बीच।
लंबाई कम से कम 165 सेमी हो। सीना 77 सेमी हो। सीना 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो।
चयनितों को पे लेवल-3 (21700-69100) का वेतनमान मिलेगा।
चयन – फिजिकल टेस्ट
पुरुषों के लिए – 5 किमी की रेस 24 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं के लिए – 1.6 किमी की रेस 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी।
– इसके बाद शारीरिक मापतौल होगा। कद-काठी देखी जाएगी। डॉक्यूमेंट देखे जाएंगे।
– अंत में 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स से ही बनेगी।
चयन प्रक्रिया
आईटीबीपी भर्ती केंद्र में पंजीकरण होगा। एक बार जब उम्मीदवार द्वारा विधिवत भरा हुआ सही फॉर्म जमा कर दिया जाएगा तो उसे एक तारीख और समय दिया जाएगा, जिस दिन उसे पीईटी/पीएसटी के लिए संबंधित आईटीबीपी भर्ती केंद्र में उपस्थित होना होगा।
आवेदन फीस – 100 रुपये
फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए होगा। एससी, एसटी व महिला वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।