ऐप पर पढ़ें
ITBP Recruitment 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के 81 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईटीबीपी की यह भर्ती ग्रुप ‘सी’ (नॉन-गजटेड और नॉन-मिनिस्टीरियल) पदों के लिए है। आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जून 2023 से शुरू होंगे। हेड कांस्टेबल भर्ती के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2023 है। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आईटीबीपी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा : आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान में कुल 81 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
आईबीपी भर्ती की आयु सीमा : अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क – सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन योग्यता :
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा पास अभ्यर्थी या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को एएनएम कोर्स भी किया होना चाहिए। कोर्स के साथ ही अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन केंद्र सरकार की नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग काउंसिल से होना चाहिए।
अभ्यर्थी यहां दिया जा रहा पूरा ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं-
ITBP Head Constable Recruitment 2023 Notification