
[ad_1]
itel P40+ और A60s की कीमत:
itel P40+ से शुरू करते हैं। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,099 रुपये है। इसे फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सियान कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, अगर बात itel A60s की करें तो इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा जिसकी कीमत 6,299 रुपये है। इसे शैडो ब्लैक, मूनलाइट वॉयलेट और ग्लेशियर ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।
itel P40+ और A60s के फीचर्स:
itel P40+ में 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच होल डिस्प्ले है। यह फोन Unsioc T606 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे वर्चुअल रैम के जरिए 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। 18 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन में ड्यूल कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
A60s की बात करें तो फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें 8 जीबी तक वर्चुअल रैम के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 64 जीबी की स्टोरेज मौजूद दी गई है। इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही QVGA लेंस के साथ 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5MP का सेल्फी सेंसर भी मौजूद है।
[ad_2]
Source link