DRDO Recruitment 2024: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए डीआरडीओ की ओर से बेहतरीन मौका दिया जा रहा है. एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (ASL), हैदराबाद के तहत ग्रेजुएट, तकनीशियन (डिप्लोमा) और ट्रेड (ITI) सहित विभिन्न अपरेंटिस के पदों पर बहाली की जा रही है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
डीआरडीओ के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 80 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, वे सबसे पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
डीआरडीओ में भरे जाने वाले पदों की संख्या
ग्रेजुएट अपरेंटिस- 15 पद
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस- 10 पद
ट्रेड (ITI) अपरेंटिस- 65 पद
डीआरडीओ में नौकरी पाने की जरूरी योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिस- उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास संबंधित ट्रेड/विषयों में डिग्री होनी चाहिए.
तकनीशियन (डिप्लोमा) -उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड/विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए.
ट्रेड (ITI) अपरेंटिस-उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड/विषयों में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
डीआरडीओ में चयन होने पर मिलने वाले स्टाइपेंड
उम्मीदवार जिनका चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें संगठन द्वारा तय मानदंडों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा.
ग्रेजुएट अपरेंटिस – 9000 रुपये
तकनीशियन (डिप्लोमा) – 8000 रुपये
ट्रेड (ITI) अपरेंटिस – 7000 रुपये
देखें यहां अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
DRDO Recruitment 2024 आवेदन करने का लिंक
DRDO Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे अपना विधिवत भरा हुआ फॉर्म और संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ निदेशक, एडवांस्ड सिस्टम प्रयोगशाला (एएसएल), कंचनबाग, पीओ, हैदराबाद-500058 के पते पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें…
रक्षा मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 12वीं पास करें आवेदन, 81000 पाएं सैलरी
.
Tags: Central Govt Jobs, DRDO, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 10:28 IST