Home Sports ITTF Rankings: मनिका ने लगाई लंबी छलांग, हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

ITTF Rankings: मनिका ने लगाई लंबी छलांग, हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

0
ITTF Rankings: मनिका ने लगाई लंबी छलांग, हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

[ad_1]

Manika batra- India TV Hindi

Image Source : PTI
मनिका बत्रा

ITTF Rankings: भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। 27 साल की यह खिलाड़ी आईटीटीएफ की तरफ से जारी नई विश्व रैंकिंग में एक लंबी छलांग लगाते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंच गई है। मनिका को नई रैंकिंग में मंगलवार को तीन स्थान का फायदा हुआ और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में जी साथियान 39वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि अनुभवी शरत कमल तीन स्थान के नुकसान से 47वें स्थान पर खिसक गए।

एशियाई कप में भारत को पहली बार दिलाया पदक

गौरतलब है कि मनिका ने पिछले साल नवंबर में एशियाई कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को उसका अब तक का पहला पदक दिलाया था। बैंकॉक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के दौरान मनिका ने जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी हिना हयाता और चीन की दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी चेन शिंगटोंग को हराया था। मनिका को इस प्रदर्शन से 175 रैंकिंग अंक मिले जिससे वह रैंकिंग में आगे बढ़ने में सफल रहीं। मनिका ने हंगरी और स्लोवेनिया में दो डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई। 

एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट पर नजरें

बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से खाली हाथ लौटने के बाद मनिका ने एशियाई कप में पदक जीता था। मनिका ने इससे चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में दो स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीते थे। मनिका अब दोहा में विश्व चैंपियनशिप के एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। वह इसी महीने दोहा में डब्यूटीटी कंटेंडर और फिर अगले महीने गोवा में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर में हिस्सा लेंगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link