Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeHealthIVF: अब आईवीएफ प्रक्रिया में नहीं खर्च होंगे लाखों, यहां कम पैसे...

IVF: अब आईवीएफ प्रक्रिया में नहीं खर्च होंगे लाखों, यहां कम पैसे में मिलेंगी सभी सुविधाएं! डॉक्टर से जानें सब


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन के लिए अब लोगों को बड़े नीचे सेंटरों पर लाखों खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए स्त्री रोग विभाग क्वीनमेरी अस्पताल में एक बार फिर से आईवीएफ सेंटर खुल चुका है. इसे कोविद-19 के बाद से ही बंद कर दिया गया था. कई बार शुरू करने का प्रयास किया गया. लेकिन शुरू नहीं किया जा सका.

हालांकि अब इसे लंबे वक्त के बाद शुरू कर दिया गया है और अब 8 महिलाओं ने इसमें पंजीकरण भी करा लिया है. खास बात यह है कि इसमें आईवीएफ सिर्फ 70 से 80 हजार में ही हो जाएगा. जबकि 35000 रुपए पहले ही विभाग जमा कर लेगा. यानी कुल मिलाकर एक से डेढ़ लाख रुपए में ही यहां पूरी आईवीएफ की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जबकि निजी सेंटरों में आईवीएफ के लिए लोगों को कई लाख खर्च करने पड़ते हैं.

लोगों को होगी सहूलियत
क्वीनमेरी के स्त्री एवं प्रसूति रोग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एसपी जैसवार ने बताया कि आठ महिलाओं ने इसमें पंजीकरण करा लिया है. अब आईवीएफ सेंटर लगातार चलेगा. आईवीएफ से जुड़ी सभी जांच और इलाज यहां की जाएगी. जब से यह सेंटर बंद हुआ था लगातार महिलाओं और पुरुषों की मांग आ रही थी कि इसे शुरू किया जाए. इसीलिए इस संस्थान को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.

सस्ता होगा आईवीएफ
उन्होंने बताया कि क्वीनमेरी में सिर्फ 70 से 80 हजार में ही आईवीएफ की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसी में से 35000 रुपए संस्था में पहले ही जमा करने होंगे. जिससे कि शुरुआती प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. उन्होंने बताया की जिन आठ महिलाओं ने पंजीकरण कराया है सबसे पहले उनके आईवीएफ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अगर किसी को आईवीएफ के लिए यहां पर पूछताछ करनी है तो किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने बने क्वीनमेरी अस्पताल में आकर आईवीएफ सेंटर में संपर्क कर सकते हैं.

Tags: IVF, Lucknow news, Uttar pradesh news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments