शाश्वत सिंह/झांसी. बच्चे की इच्छा रखने वाले लेकिन नैचुरल तरीके से मां बाप ना बन पाने वाले लोग बड़ी संख्या में आईवीएफ (IVF) का सहारा ले रहे हैं. आईवीएफ (IVF) यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (in Vitro fertilization) की प्रक्रिया ने कई लोगों को माता-पिता बनने का सुख दिया है.
आईवीएफ (IVF) से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में रहते हैं. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है. लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आईवीएफ की प्रक्रिया में खर्च कितना आता है. आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ प्रमोदिता अग्रवाल ने बताया कि आईवीएफ की प्रकिया में कई स्तर पर खर्च सामने आता है.
इन सभी प्रोसेस पर होता है खर्च
सबसे पहले बेसिक टेस्ट जैसे अल्ट्रा साउंड, ट्यूबल टेस्ट, स्पर्म काउंट किए जाते हैं. इनमें 10 से 15 हजार रुपए का खर्च आता है. इसके बाद इंजेक्शन का खर्च आता है. इसपर लगभग 50 से 55 हजार रुपए का खर्च इस पर आता है. ओवा पिक करने और एनेथिस्ट का खर्चा भी लगभग 20 से 25 हजार आता है.
जरूरत के हिसाब से आता है खर्च
अगर इन सब का हिसाब लगाया जाए तो कुल लगभग 2 लाख रुपए खर्च आता है. यह केवल एक आंकड़ा है. इसके अलावा मरीज की मेडिकल हिस्ट्री और उसकी जरूरत के अनुसार यह खर्च अधिक भी हो सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 16:29 IST