Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJAC Exam 2023 Date Sheet : जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा...

JAC Exam 2023 Date Sheet : जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा की संभावित तिथि जारी, आएगा पूरा सिलेबस


ऐप पर पढ़ें

JAC Exam 2023 Date Sheet : झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होली के बाद होनी है। 13 मार्च या 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा लेने की संभावित तिथि लगभग तय कर ली है। अप्रैल में परीक्षाएं खत्म होने के बाद जून में परीक्षाफल का प्रकाशन किया जा सकेगा। जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होली के बाद होंगी। होली में परीक्षार्थी-शिक्षक त्योहार मनाने अपने घर जाते हैं, जिससे होली के बाद परीक्षा शुरू करने में कुछ दिन का अंतराल आवश्यक है। मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल तक होगी, जबकि इसके प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन फरवरी में ले लिये जाएंगे। 

जैक अध्यक्ष ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं पूरे सिलेबस से ली जाएंगी। 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिनका जवाब ओएमआर शीट पर देना है।

50 फीसदी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। अतिलघु, लघु, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के जवाब उत्तरपुस्तिका में लिखने होंगे। डॉ अनिल कुमार महतो ने स्पष्ट किया कि इंटरमीडिएट साइंस के छात्र-छात्रा जेई मेन में बैठते हैं। यह अप्रैल में होना है। ऐसे में इस परीक्षा से पहले साइंस की परीक्षाएं समाप्त कर ली जाएगी। अप्रैल तक आर्टस और कॉमर्स की परीक्षाएं होंगी। मई से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा।

परीक्षा पूरे सिलेबस से

दो साल बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पूरे सिलेबस की परीक्षा एक साथ होगी। पूरे सिलेबस से ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। 2022 में आयोजित परीक्षा में 75 फीसदी सिलेबस में से आधे से ऑब्जेक्टिव प्रश्न और बचे आधे से सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments