Tuesday, April 1, 2025
Google search engine
HomeNationalJaipur Airport: फ्लाइट रद्द होने की समस्या से मिलेगी निजात, एयरलाइंस कंपनियां...

Jaipur Airport: फ्लाइट रद्द होने की समस्या से मिलेगी निजात, एयरलाइंस कंपनियां करेंगी ये नई शुरुआत


हाइलाइट्स

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी छोटे विमानों की संख्या
फ्लाइट रद्द होने की समस्या से मिल जाएगी निजात
आगामी विंटर शेड्यूल में बढ़ सकती है छोटे विमानों की संख्या

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छोटे विमानों की संख्या बढ़ाने को लेकर मंथन शुरू हो गया है. दरअसल एयरपोर्ट पर बड़े विमानों की सीटें फुल ना होने की वजह से एयरलाइंस कंपनियों द्वारा यह बदलाव किया जा रहा है. आमतौर पर बड़े विमानों को पर्याप्त यात्री ना मिलने पर फ्लाइट को संचालन कारणों की आड़ लेकर रद्द कर दिया जाता है. जिसकी वजह से कई बार एयरपोर्ट पर यात्री हंगामा खड़ा कर देते हैं. ऐसे में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए छोटे विमानों को तरजीह दी जा रही है.

वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होना आम बात है. एयरलाइंस कंपनिया संचालन कारणों का बहाना बनाकर फ्लाइट्स को रद्द कर देती हैं जबकि असलियत में उनके पास उड़ान भरने के लिए पर्याप्त यात्री ही नहीं होते हैं. कम यात्रियों को लेकर उड़ान भरना एयरलाइंस के लिए घाटे का सौदा साबित होता है, इस समस्या से निजात पाने के लिए कंपनिया छोटे विमानों के विकल्प पर विचार कर रही हैं. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर 28 फीसदी छोटे विमान उड़ान भर रहे हैं. फिलहाल इंडिगो और अलायंस एयर के द्वारा ही छोटे विमानों की सेवा शुरू की गई है.

इन श्रेणियों के 74 सीटर विमान इस्तेमाल कर रही कंपनियां
छोटे विमानों की श्रेणी में ATR-72 और Q-400 श्रेणी के विमान आते है. जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो और अलायंस एयर ATR-72 श्रेणी के विमान इस्तेमाल कर रही हैं. यह विमान 74 सीट क्षमता वाले होते हैं. जबकि स्पाइसजेट जिन Q-400 विमानों का इस्तेमाल कर रही है वे 90 सीटर विमान होते हैं. अब एयरलाइंस कंपनियां ATR-72 और Q-400 श्रेणी के विमानों को बढ़ा रही हैं ताकि खर्चा भी कम हो और फ्लाइट्स को रद्द भी न करना पड़े.

विंटर शेड्यूल में बढ़ सकती है छोटे विमानों की संख्या
अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल में सभी एयरलाइंस कंपनियां छोटे विमानों को संचालित करने पर विचार कर रही हैं. इन विमानों में बड़े विमानों के मुकाबले मेंटनेंस से लेकर अन्य दूसरे तरह के खर्चे कम आते हैं. इस तरह के विमानों में सीटों की संख्या कम होने की वजह से कम यात्रियों को लेकर उड़ान भरने में ज्यादा आसानी होगी. साथ ही यह प्रयोग सफल होने के बाद फ्लाइट्स के रद्द होने का सिलसिला भी थम जाएगा.

Tags: Airlines, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments