Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeWorldJapan Earthquake: जापान में कांपी धरती, 6.3 की तीव्रता से आया भूकंप,...

Japan Earthquake: जापान में कांपी धरती, 6.3 की तीव्रता से आया भूकंप, दहशत के चलते घर से बाहर निकले लोग


टोक्यो. पश्चिमी जापान के पश्चिमी प्रांत इशिकावा में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक अभी तक सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक स्थानीय समयानुसा 2 बजकर 42 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. भूकंप का केंद्र पृथ्वी के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था. जापान रेलवे के मुताबिक लोकप्रिय पर्यटन स्थल नागानो और कनाजावा के बीच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले 28 मार्च को जापान के होक्काइडो में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. आमतौर पर जापान में सालभर भूकंप आते रहते हैं. हालांकि ये भूकंप तब जानलेवा होते हैं, जब रिक्टर स्केल पर उनकी तीव्रता अधिक होती है. तेज गति के भूकंप आने पर जापान में सुनामी का सबसे अधिक खतरा रहता है. होक्काइडो जापान का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है, यहां लाखों लोग रहते हैं.

भूकंप का एपिसेंटर आओमारी प्रांत के पूर्व तट के नजदीक था. इससे पहले सुबह में ही पश्चिमी शिजुओका प्रांत में भूकंप आया था. रिक्टर सेक्ल पर इसकी तीव्रता 3.3 थी.भूकंप के लिहाज से जापान बहुत ही संवेदनशील देश है. इसका मुख्य कारण यह है कि यहां धरती की सबसे अशांत टेक्टोनिक प्लेट्स मिलते हैं. ये प्लेटें एक अभिकेंद्रित सीमा बनाती है, जिसके चलते ये क्षेत्र दुनिया का सर्वाधिक भूकंपों का केंद्र बन जाता है.

Tags: Earthquake News, Japan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments