Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है. रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को अब नए टेस्ट कप्तान की तलाश है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच रहे दिग्गज खिलाड़ी ने सलाह दी है कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान नहीं बनाना चाहिए. साथ ही उस युवा खिलाड़ी का नाम भी सुझाया है, जिसे कमान सौंपी जा सकती है.
‘बुमराह को नहीं बनाना चाहिए कप्तान’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रहे रवि शास्त्री ही हैं, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तान ना बनाने की सलाह दी है. उनका मानना है कि बुमराह को कप्तानी के दबाव से दूर रखना चाहिए, क्योंकि वह गंभीर चोट से वापसी कर रहे हैं.
शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बुमराह को एक समय में अपने शरीर को एक मैच के हिसाब से देखना होगा. वह गंभीर चोट से वापसी कर रहे हैं. उन्होंने IPL से अपनी चोट के बाद क्रिकेट में वापसी की, जिसमें 4 ओवर बॉलिंग करनी होती है. अब 10 ओवर, 15 ओवर बॉलिंग करना उनके लिए कठिन परीक्षा से कम नहीं होगा और आखिरी चीज जो आप चाहेंगे वह यह है कि कप्तानी का प्रेशर उनके दिमाग पर भी रहे.’
शुभमन गिल को बनाया जा सकता है कप्तान
पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनकर कप्तान बनाया जा सकता है. उनका कहना है कि गिल अभी युवा हैं और अच्छा कर सकते हैं.
शास्त्री ने कहा, ‘आप किसी को तैयार करते हैं और मैं कहूंगा कि शुभमन बहुत अच्छे दिखे हैं. उन्हें मौका दें. वह 25, 26 साल के हैं, उन्हें समय भी दें. ऋषभ भी हैं. मुझे लगता है कि ये दो ऑप्शंस हैं, जिनपर मैं उनकी उम्र के कारण ध्यान दे रहा हूं और वह एक दशक तक ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसलिए, उन्हें सीखने दें.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी के संन्यास पर आई ऐसी अपडेट, जानकर खुशी से झूम उठेंगे उनके फैंस