
[ad_1]
Jasprit Bumrah Test Captain: रोहित शर्मा ने पिछले महीने 7 मई को अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था. रोहित के संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं इसके काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन फिर 24 मई को बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया. अब बुमराह ने इस बात का खुलासा किया है कि वो टेस्ट टीम का कप्तान क्यों नहीं बने.
जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने इस बात का खुलासा किया. बुमराह ने कहा, “रोहित और विराट की रिटायरमेंट से पहले और IPL के दौरान मैंने BCCI से बात की थी कि मैंने भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले अपने वर्कलोड को लेकर विचार किया है. मैंने उन लोगों से बात की है जो मेरी कमर का इलाज करते हैं. हमने फैसला लिया कि मेरी बैक को लेकर हमें सावधान रहना होगा.”
बुमराह ने खुद कप्तान बनने से किया था मना
बुमराह ने आगे कहा, “विचार करने के बाद मैंने BCCI से संपर्क किया और उन्हें बताया कि मैं नहीं चाहता कि मुझे कप्तानी के विकल्प के तौर पर देखा जाए, क्योंकि मैं इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट नहीं खेल पाऊंगा. BCCI मुझे कप्तान के तौर पर देख रहा था, लेकिन उसके लिए मुझे मना करना पड़ा, क्योंकि यह अच्छी बात नहीं है कि 3 टेस्ट मैचों में कोई और कप्तानी करे और बाकी मैचों में कोई और कप्तानी करे. यह टीम के लिए अच्छा नहीं है, इसलिए मैंने टीम के हित में सोचकर कप्तानी नहीं बनने का फैसला किया.
JASPRIT BUMRAH ON WHY HE DIDN’T BECOME THE TEST CAPTAIN; [Sky Sports]
“Before Rohit & Virat retired – During the IPL, I had spoken to BCCI, that I have discussed about workload going forward in a five-match Test series, I have spoken to people who manage my back – we came to… pic.twitter.com/RfaPyDNKHO
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे. वहीं ऋषभ पंत को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल पर 18 साल के सूखे को खत्म करना का बड़ा दवाब होगा, क्योंकि 2007 के बाद भारत इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: CSK इन 3 युवा खिलाड़ियों को आईपीएल 2026 में करना चाहेगी रिटेन, 2 ने बल्ले तो एक ने गेंद से मचाया तहलका
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने लंदन वाले घर में टीम इंडिया के प्लेयर्स को दी डिनर पार्टी, सिराज-गिल और पंत जैसे खिलाड़ी पहुंचे
[ad_2]
Source link