Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJBT Teacher : चंडीगढ़ में निकली प्राइमरी शिक्षकों के 396 पदों पर...

JBT Teacher : चंडीगढ़ में निकली प्राइमरी शिक्षकों के 396 पदों पर भर्ती, 24 से करें आवेदन


ऐप पर पढ़ें

JBT Teacher Recruitment 2024: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने जेबीटी टीचर (प्राइमरी टीचर- कक्षा पहली से पांचवीं तक) के 396 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी www.chdeducation.gov.in पर जाकर 24 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। रिक्त पदों में 179 पद अनारक्षित हैं। 94 ओबीसी, 84 एससी और 39 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जल्द ही www.chdeducation.gov.in पर परीक्षा का विस्तृत सिलेबस भी जारी कर दिया जाएगा।

योग्यता – ग्रेजुएशन व डीएलएड । सीटीईटी ( CTET ) पास।  

आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी।

वेतनमान – 9300- 34800/- (ग्रेड पे 4200/-) लेवल – 6

चयन – ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट। 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।  पेपर ढाई घंटे का होगा। 

प्रश्न पत्र पैटर्न

1 सामान्य जागरूकता 15  प्रश्न

2 रीजनिंग एबिलिटी – 15 प्रश्न

3 अंकगणितीय और संख्यात्मक योग्यता 15 प्रश्न

4 शिक्षण योग्यता 15 प्रश्न

5 सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी: (जेसीटी) 15 प्रश्न

6 अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण। 10 वर्ष

7  पंजाबी भाषा और समझ का परीक्षण। 10 वर्ष

8 हिन्दी भाषा और बोधगम्यता का परीक्षण। 10 प्रश्न

9 गणित 15 उत्तर

10 सामान्य विज्ञान 15 उत्तर

11 सामाजिक विज्ञान 15 प्रश्न

प्रश्न पत्र की कठिनता का स्तर 10वीं का होगा। 

देखें नोटिफिकेशन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थियों के बराबर मार्क्स आएंगे, तो ऐसी स्थिति में डीएलएड में अधिक अंक वालों को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 

आवेदन फीस- 1000 रुपये। एससी के लिए – 500 रुपये



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments