IIT Mandi: आईआईटी कॉलेज (IIT College) से पढ़ाई करने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है. इसके लिए JEE Main और JEE Advanced की परीक्षा को पास करना होता है. इन परीक्षाओं के पास करने के बाद ही IIT में एडमिशन मिलता है. अगर कोई भी उम्मीदवार JEE Main या JEE Advanced परीक्षा को पास करने में असफल रह जाते हैं, तो भी IIT से पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए IIT Mandi ने शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स IIT Mandi, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (HPKVN) के सहयोग से शुरू किया गया है.
IIT Mandi के सतत शिक्षा केंद्र (CCE) के प्रमुख प्रोफेसर तुषार जैन ने संस्थान द्वारा पेश किए जा रहे प्रोग्रामों के संभावित रिजल्टों के बारे में कहा, “CCE, IIT Mandi HPKVN द्वारा प्रायोजित नए युग के कोर्स ऑफर कर रहा है, जो विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए बनाया गया है. ये कोर्स युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), रोबोटिक्स और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन जैसे डोमेन में अपने स्किल और नॉलेज को बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं.
IIT Mandi कैंपस में रहने का मिलेगा मौका
ये कोर्स आवासीय हैं, जिसका अर्थ है कि छात्रों के पास कोर्स की अवधि के दौरान परिसर में रहने का विकल्प है. हालांकि, वे छात्रों को ऑनलाइन उपस्थित होने की सुविधा भी प्रदान करते हैं, यदि वे डिस्टेंस से कोर्स को आगे बढ़ाना पसंद करते हैं. यह उन लोगों के लिए अधिक पहुंच और सुविधा प्रदान करता है जो व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में सक्षम नहीं हो सकते हैं.
इन प्रोग्रामों का एक उल्लेखनीय पहलू यह है कि ये हिमाचली युवाओं के लिए नि:शुल्क हैं. इसका मतलब यह है कि कोर्सों के लिए शिक्षण शुल्क माफ कर दिया जाता है, और इसके अतिरिक्त, संस्थान कार्यक्रम की अवधि के लिए मुफ्त भोजन, आवास और भोजन प्रदान करता है. यह कोर्स हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए अत्यधिक सुलभ बनाता है, यह सुनिश्चित करता है कि वित्तीय बाधाएं उनकी भागीदारी में बाधा न बनें.
IIT Mandi के इन कोर्सों में मिलेगा एडमिशन
मैथमेटिकल और स्टैटिकल फाउंडेशन
कंप्यूटिंग और डेटा साइंस
डेटा प्रोसेसिंग और मॉडलिंग
डेटा एनालिटिक्स टूल
IIT Mandi के इन कोर्सों में प्लेसमेंट के अवसर
सर्टिफिकेट प्रोग्राम के सफल समापन पर प्रतिभागियों के लिए प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे. प्रतिभागियों को एक सप्ताह के लिए IIT Mandi के कैंपस को समझने के लिए यूनिक अवसर भी प्रदान किया जाता है.
इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग, BCA, MCA, ITI, पॉलिटेक्निक, शिक्षक, ट्रेनर और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए खुले हैं. कोर्स की अवधि 1-2 महीने की होगी. इन मुफ्त ऑनलाइन/ऑफलाइन कोर्सों के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है और यह 15 जून, 2023 तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें…
IIT जेईई एडवांस्ड 2023 की आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड
एसबीआई में पीओ बनने पर कितनी होती है सैलरी, क्या-क्या है फैसिलिटी?
.
Tags: IIT, JEE, JEE Advance, Jee main
FIRST PUBLISHED : June 11, 2023, 15:38 IST