ऐप पर पढ़ें
आईआईटी आईएसएम की ओर से शुक्रवार को पहली बार जेईई एडवांस 2023 के क्वालीफाइड छात्र-छात्राओं के लिए ओपेन हाउस का कार्यक्रम किया जा रहा है। शाम चार बजे से छह बजे तक आयोजित वर्चुअल मोड के कार्यक्रम में देशभर के जेईई एडवांस छात्र-छात्राएं ऑनलाइन जुड़ेंगे। टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी में एडमिशन कराने के लिए आकर्षित किया जाएगा। आईआईटी के समृद्ध इतिहास के साथ वर्तमान में शानदार प्रदर्शन से भी रू-ब-रू कराया जाएगा। संस्थान की ओर से पहले ही लिंक जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि धनबाद ने टॉप 600 रैंक में आवेदन करने वाले टॉप पांच छात्रों की निशुल्क पढ़ाई कराने की घोषणा की है। बीटेक में एडमिशन के पहले ही छात्र-छात्राओं को वर्चुअल कैंपस का टूर कराया जाएगा।
इस दौरान आईआईटी के विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांच, एकेडमिक गतिविधियां, प्लेसमेंट, सुविधाएं, लोअर ग्राउंड, खेल परिसर, छात्र गतिविधि केंद्र, स्विमिंग पूल, व्यायामशाला, बॉक्सिंग रिंग, बिलियर्ड्स रूम, स्क्वैश कॉम्पलेक्स समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी मिलेगी।
ओपेन हाउस कार्यक्रम में निदेशक प्रो. राजीव शेखर, उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार, विभिन्न डीन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। विभिन्न ब्रांच को लेकर जेईई एडवांस के छात्रों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी ओपेन हाउस कार्यक्रम में दिया जाएगा।
प्रो. राजीव शेखर ( निदेशक, आईआईटी धनबाद) ने कहा कि वर्ष 2023 में आईआईटी में एडमिशन लेने वाले जेईई एडवांस क्वालीफाइड मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आईआईटी धनबाद में आयोजित ओपेन हाउस कार्यक्रम से काफी मदद मिलेगी। वर्चुअल कैंपस, प्लेसमेंट समेत अन्य जानकारी ले सकते हैं।