Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Advanced 2023: जेईई एडवांस की परीक्षा बिहार के 9 जिलों में...

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस की परीक्षा बिहार के 9 जिलों में होगी, आवेदन शुल्क भी बढ़ा


ऐप पर पढ़ें

JEE Advanced 2023:  इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2023 चार जून को होगी। इस वर्ष देश के 216 शहरों में परीक्षा आयोजित होगी। बिहार में पटना सहित नौ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे। जेईई एडवांस का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी गुवाहाटी ने बिहार का सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है। राज्य में पटना के साथ-साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और रोहतास जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। पिछली बार जेईई एडवांस 2022 में राज्य के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, लेकिन इस बार छपरा व नालंदा में केंद्र नहीं होगा। इस बार समस्तीपुर की जगह रोहतास शहर को लिस्ट में जोड़ा गया है। जेईई एडवांस के लिए छात्र करीब आठ शहरों का चयन कर सकते हैं। जेईई मेन के लिए बिहार के 30 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे।

18 जून को जारी होगा रिजल्ट

जेईई एडवांस 2022 में जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख छात्र शामिल होंगे। छात्र एडवांस में शामिल होने के लिए 30 अप्रैल से चार मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एडमिट कार्ड 29 मई की सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा रविवार चार जून को दो पालियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। नौ जून को कैंडिडेट को रेस्पोंस शीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की का ऑनलाइन डिस्प्ले 11 जून को किया जाएगा। 11 से 12 जून को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट अपनी आपत्तियां जता सकेंगे। फाइनल आंसर की और रिजल्ट 18 जून को जारी की जायेगी। आईआईटी व एनआईटी में एडमिशन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जायेगी।

आवेदन फीस में 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की वृद्धि

जेईई एडवांस आवेदन फॉर्म का शुल्क 2023 में बढ़ा दिया गया है। जेनरल वर्ग के छात्रों को आवेदन के लिए 2900 रुपये, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी 1450 रुपये, लड़कियों के लिए 1450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि जेईई एडवांस 2022 में जेनरल के लिए 2800 रुपये परीक्षा शुल्क था, जिसे इस बार 100 रुपये बढ़ा कर 2900 कर दिया गया है। वहीं, आरक्षित कैटोगरी में 50 रुपये आवेदन शुल्क में वृद्धि की गयी है। 2022 में एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के साथ लड़कियों के आवेदन शुल्क 1400 रुपये थे, जिसे इस बार 50 रुपये बढ़ा दिया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments