Home Education & Jobs JEE Advanced 2023 Cut-off:यहां चेक करें कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स

JEE Advanced 2023 Cut-off:यहां चेक करें कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स

0
JEE Advanced 2023 Cut-off:यहां चेक करें कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

JEE Advanced 2023 Cut-off:आईआईटी गुवाहाटी ने आज जेईई एडवांस्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं।आईआईटी हैदराबाद जोन से वी सी रेड्डी ने  341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है।आपको बता दें कि ज़ोन के अनुसार प्रदर्शन के मामले में, हैदराबाद जोन के सबसे ज्यादा10,432 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया है, इसके बाद IIT-दिल्ली जोन (9290), IIT-बॉम्बे (7957), IIT-खड़गपुर (4618), IIT-कानपुर (4582), IIT- गुवाहाटी (4499), और आईआईटी-गुवाहाटी (2395) के स्टडूेंट्स हैं। 10 में से छह टॉपर IIT-हैदराबाद जोन से हैं, और दो दिल्ली और रुड़की से हैं।   IIT गुवाहाटी ने कहा कि परीक्षा कुल 360 अंकों के लिए आयोजित की गई थी – फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित प्रत्येक के लिए 120 अंक (पेपर 1 में 60, पेपर 2 में 60) कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए, एक उम्मीदवार को हर सब्जेक्ट में कुल नंबरों का कम से कम 6.83 प्रतिशत और कुल अंकों का 23.89 प्रतिशत स्कोर करना होता है।  आईआईटी हैदराबाद जोन की ही N.N भाव्या श्री फीमेल टॉपर हैं। ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं। जेईई एडवांस्ड की कटऑफ यहां देख सकते हैं


जेईई एडवांस 2023: कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स

मिनिमम पर्सेंड ऑफ मार्क्स हर विषय, मिनिमम पर्सेंटेज ऑफ एग्रीगेएट मार्क्स

कॉमन रैंक लिस्ट-  हर सब्जेक्ट में 6.83%, कुल मिलाकर 23.89%

ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 6.15%, 21.50%

जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक सूची: 6.15%, 21.50%

एससी रैंक सूची: 3.42%, 11.95%

[ad_2]

Source link