ऐप पर पढ़ें
JEE advanced for IIT में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस में नोएडा के हर्षित कंसल ऑल इंडिया 16वीं रैंक प्राप्त की है। सेक्टर-52 में रहने वाले हर्षित ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता हरकुश गुप्ता व्यापारी हैं व मां करुणा गुप्ता गृहणी है। हर्षित को भौतिक विज्ञान में 112, रसायन विज्ञान में 110 और गणित में 92 अंक मिले हैं। जेईई मेन्स में उनकी 242 रैंक थी। बाल भारती पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, जबकि 10वीं में उनके 99.8 प्रतिशत अंक थे। हर्षित ने बताया कि उन्होंने 11वीं से तैयारी शुरू कर दी थी। बचपन से उनका फोकस रटने की बजाय चीजों को समझने पर ज्यादा रहा। नियमित पांच घंटे की सेल्फ स्टडी की। तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग भी की। एनसीईआरटी के साथ अलग-अलग रिफरेंस बुक की भी मदद ली। माक टेस्ट लागतार दिए। तैयारी कर रहे छात्रों को भी उनकी यही सलाह है कि पढ़ाई के साथ टेस्ट सीरीज लगातार देते रहे। इससे आपको प्रश्नों का प्रारूप समझने में आसानी होगी।
जेईई एडवांस्ड में वीसी रेड्डी ने टॉप किया है। उन्हें 341 अंक मिले हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन से परीक्षा देने वाले वी चिदविलास रेड्डी को 360 में से 341 अंकों के साथ ऑल इंडिया में पहली रैंक मिली है। इसी जोन की N.N भाव्या श्री फीमेल टॉपर हैं। ऑल इंडिया रैंक 56 है और उनके मार्क्स 298 हैं। आपको बता दें कि IIT गुवाहाटी ने कहा कि परीक्षा कुल 360 अंकों के लिए आयोजित की गई थी