
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
IIT JEE Advanced Result 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी की ओर से आज, 18 जून को ज्वॉइंट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2023 के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। जेईई एडवांस्ड के नतीजे कुछ ही देर में सुबह 10 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक किए जा सकेंगे। आईआईटी गुवाहाटी आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा का कटऑफ भी कैटेगरी वाइज जारी करेगा। साथ ही ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम व उनके मार्क्स/स्कोर भी जारी किए जाएंगे। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ ही आज जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर की भी प्रकाशित की जाएगी।
इन आसान स्टेप्स में चेक कर सकेंगे जेईई एडवांस्ड रिजल्ट:
जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिख रहे लिंक JJEE Advanced scorecards पर क्लिक करें।
अब पूछी गई जानकारी भरकर लॉगइन करें।
अपना जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
देश के आईआईटी, आईआईएसईआरएस, आईआईएससी में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिल के लिए यह प्रवेश परीक्षा 4 जून 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बे से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस्ड की प्रॉविजनल आंसर की 11 जून 2023 को जारी की गई थी।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को जोसा (JoSAA) की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। जोसा काउंसिलिंग के बारे में जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट jossa.nic.in पर जारी कर दी गई है।
[ad_2]
Source link