Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Main और एडवांस्ड में चमके जुड़वा भाइयों को 54 लाख रुपये...

JEE Main और एडवांस्ड में चमके जुड़वा भाइयों को 54 लाख रुपये का अवॉर्ड


ऐप पर पढ़ें

आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस ( IIT JEE Advanced ) के रिजल्ट में टॉप रैंक लाने वाले जुड़वा भाई निपुण और निकुंज गोयल को शुक्रवार को 54 लाख रुपये का अवार्ड मिला। मूल रूप से हापुड़ निवासी इन जुड़वा भाइयों ने टॉप-150 रैंक में जगह बनाई थी। सीसीएसयू कैंपस, मेरठ के एप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम में हुए सम्मान समारोह उत्कर्ष में मेधावियों को कैश अवार्ड मिले। सेंटर हेड कुमार गौरव के अनुसार जेईई एडवांस में 40 वीं रैंक पाने वाले निपुण गोयल को 40 लाख रुपये एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। 54 वीं रैंक पाने वाले मेरठ के भव्य बंसल को 36 लाख और 120 वीं रैंक पाने वाले निकुंज गोयल को 14 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। जेईई मेन पहले चरण में निपुण ने 100 और निकुंज ने 99.99 स्केार किया था।

यश जैन को दो लाख और दक्ष गोयल को एक लाख रुपये एवं सिल्वर मेडल दिया गया। यश जैन ने 705 वीं और दक्ष गोयल ने 1556 वीं रैंक पाई थी। निपुण एवं निकुंज ने जेईई एडवांस की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया।

दसवीं की परीक्षा में निपुण ने सौ फीसदी जबकि निकुंज ने 99.6 फीसदी अंक पाए थे। निकुंज और निपुण के अनुसार फोकस होकर तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। तैयारी के वक्त दोनों भाइयों में बेहतर करने के लिए भी प्रतिस्पर्धा रहती है। निपुण-निकुंज के पिता संजय गोयल बिजनेसमैन हैं जबकि नीरू गोयल ट्यूशन टीचर।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments