Home Education & Jobs JEE Main : जानें जेईई मेन में 12.31 लाख में से कितने छात्र परीक्षा में बैठे, इस बार बना रिकॉर्ड

JEE Main : जानें जेईई मेन में 12.31 लाख में से कितने छात्र परीक्षा में बैठे, इस बार बना रिकॉर्ड

0
JEE Main : जानें जेईई मेन में 12.31 लाख में से कितने छात्र परीक्षा में बैठे, इस बार बना रिकॉर्ड

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

JEE Main Exam : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के सेशन-1 में रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज की गई है। एनटीए के अनुसार इस बार जेईई मेन के पेपर-1 ( बीटेक , बीई ) में 95.8 फीसदी उपस्थिति रही। वहीं पेपर-2 (बीआर्क व बी प्लानिंग) में 75 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। जब से एनटीए ने जेईई मेन कराना शुरू किया है, इतनी अधिक संख्या में अटेंडेंस कभी नहीं रही। जेईई मेन सेशन-1 के लिए इस बार रिकॉर्ड 12,31,874 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 2019 के बाद सबसे अधिक था। जेईई में 2019 में 12 लाख 37 हजार 892 छात्रों ने पंजीयन कराया था। एनटीए ने 291 शहरों (भारत से बाहर के 21 केंद्रों समेत) के 544 केंद्रों पर 24 जनवरी को बीआर्क व बी प्लानिंग (पेपर 2ए एंड पेपर 2बी) और 27, 29, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी को बीई बीटेक पेपर-1 का आयोजन किया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी।

जेईई मेन की आंसर-की जल्द

जेईई मेन फेज-1 की आंसर-की जल्द ही जारी होने वाली है। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा। प्राप्त आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर-की व रिजल्ट जारी होंगे। जेईई मेन फेज-1 का रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को आएगा। 

जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च है। 

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

[ad_2]

Source link