ऐप पर पढ़ें
शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन को लेकर कहा, इस वर्ष पात्रता मानदंड में छूट को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कुछ छात्रों ने दावा किया था कि उन्हें 2022 में जेईई (मेन) परीक्षा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, जांच के बाद प्रभावित छात्रों को पुनर्परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई थी। जिन छात्रों ने 2021, 2022 में 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की या 2023 में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले थे, वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
जेईई मेन सत्र-2 में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन के ये एडमिट कार्ड 6 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।