Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Main : जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन आज से, जानें...

JEE Main : जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन आज से, जानें कौन हैं योग्य, अहम तिथियां, डॉक्यूमेंट लिस्ट


इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के सेशन 2 के लिए आज से आवदेन शुरू होंगे। जो उम्मीदवार जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन के लिए उपस्थित होना चाहते हैं वे एनटीए जेईई मेन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च है। जेईई मेन 2024 का दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को जेईई मेन सेशन-1 की आवेदन प्रक्रिया के दौरान पहला सेशन और दूसरा सेशन दोनों सत्रों के लिए एक साथ आवेदन करने का विकल्प दिया गया था। दोनों सत्रों का परीक्षा शुल्क एक साथ भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया था। जिन विद्यार्थियों ने पहले ही दोनों सत्रों में उपस्थित होने का विकल्प चुना है, वे दोबारा आवेदन करें। जिन्होंने पहले विकल्प नहीं चुना था, वे ही आवेदन करें। 

एक उम्मीदवार द्वारा सब्मिट किए गए एक से अधिक आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। इससे पहले जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 1 फरवरी को संपन्न हो गई। जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख 12 फरवरी तय की है। 

ये भी बता दें कि कोई भी उम्मीदवार जेईई मुख्य परीक्षा 2024 के दोनों सेशन में हिस्सा लेने के लिए बाध्य नहीं हैं। जो दोनों सेशन की परीक्षा देंगे, उनका बेस्ट स्कोर मान्य होगा। 

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

– उम्मीदवारों की स्कैन की हुई फोटो  (आवेदन के साथ अपलोड करने के बाद भविष्य के लिए फोटो संभाल कर रखें)

– हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो  (आवेदन के साथ अपलोड करने के बाद भविष्य के लिए फोटो संभाल कर रखें)

– यदि लागू हो तो PwD प्रमाणपत्र की स्कैन की गई छवि।

– श्रेणी प्रमाणपत्र यदि लागू हो तो।

अहम तिथियां

जेईई मेन 2024 सत्र 2 का शेड्यूल

जेईई मेन 2024 आवेदन पत्र की तारीख    2 फरवरी

जेईई मेन 2024 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि    2 मार्च

जेईई मेन 2024 फॉर्म सुधार तिथि    मार्च 2024

जेईई मेन 2024 शहर सूचना पर्ची तिथि    मार्च का तीसरा सप्ताह

जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड की तारीख    परीक्षा से 3 दिन पहले

जेईई मेन 2024 परीक्षा तिथि    1 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024

जेईई मेन 2024 उत्तर कुंजी तिथि    अप्रैल का तीसरा सप्ताह

जेईई मेन 2024 परिणाम तिथि    25 अप्रैल

जेईई मेन आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार    – 1,000

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवार    –  800

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवार     – 500

एनटीए के अनुसार इस बार 12 लाख 30 हजार 347 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो 2019 के बाद सबसे अधिक है। जेईई में 2019 में 12 लाख 37 हजार 892 छात्रों ने पंजीयन कराया था। सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल 2024 और 15 अप्रैल 2024 को होगी।

आपको बता दें कि जेईई मेन में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 से बीई/बीटेक में दाखिला मिलता है। पेपर-1 एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में और अन्य भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा फंडेड/ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स (बीई/ बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित होता है। जेईई मेन की परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए एक प्रात्रता परीक्षा भी है जो आईआईटी में दाखिले के लिए होती है। पेपर-2 देश में बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

एग्जाम पैटर्न

जेईई मेन 2024 पिछले साल वाली मार्किंग स्कीम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विषय – फिजिक्स, केमिस्ट व मैथ्स – दो सेक्शन में बंटा होगा। सेक्शन ए में 30 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 10 प्रश्न। यानी पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 90 होगी। हालाँकि, एक उम्मीदवार को सेक्शन बी (कुल 15) से केवल पांच प्रश्न हल करने होंगे, जिसका अर्थ है कि 75 प्रश्न हल करने होंगे।

बीटेक-बीई पेपर की बात करें तो इसमें तीन विषय होंगे- मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री। सेक्शन ए में तीनों विषयों से 20-20-20 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी में तीनों विषयों से 10-10-10 प्रश्न होंगे। यानी कुल 90 प्रश्न होंगे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments