ऐप पर पढ़ें
JEE Main 2024 Topper List: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2024 सत्र 1 का परिणाम आज, 12 फरवरी को घोषित होने वाला है। हालांकि, एनटीए द्वारा परिणाम का सही समय अभी घोषित नहीं किया गया है। जेईई मेन परिणाम 2024 सत्र 1 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है और अब टॉपर्स की लिस्ट भी परिणाम के साथ जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.ac.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। प्रोविजनल आंसर की 6 फरवरी को जारी की गई थी। 12 लाख से अधिक छात्र अब सत्र 1 के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।
JEE MAIN 2024 final answer key- डायरेक्ट लिंक
जेईई मेन टॉपर्स लिस्ट 2024 के माध्यम से छात्र का नाम, उनके स्कोर,ऑल इंडिया रैंक, कैटेगरी और राज्य जान सकेंगे। पिछले साल, कुल 63 छात्रों को 100 का परफेक्ट एनटीए स्कोर मिला था – सत्र 1 में 20 जेईई मेन टॉपर्स और सत्र 2 में 43 जेईई मेन टॉपर्स थे।
जेईई मेन का परिणाम जैसे ही जारी होगा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह किसी अन्य वेबसाइट पर भरोना न करें और आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट चेक करें।
– nta.ac.in
– jeemain.nta.ac.in.
12 लाख छात्रों को है जेईई मेन परीक्षा के परिणाम का इंतजार
पेपर 1 के लिए इस साल 12,21,615 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से कुल 11,70,036 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। पेपर 2 के लिए रजिस्टर्ड 74,002 छात्रों में से कुल 55,493 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। जेईई मेन जनवरी 2024 परीक्षा के दौरान पेपर 1 (बीई/बीटेक) में लगभग 95.8 प्रतिशत रजिस्टर्ड उम्मीदवारों ने भाग लिया है। बता दें, जेईई मेन परीक्षा के लिए ये अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति दर दर्ज की गई है।
वहीं जो छात्र जेईई मेन के सत्र 1 के अंकों से संतु्ष्ट हैं नहीं है सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेईई मेन 2024 सत्र 2 की आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और 2 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी।