JEE Main 2023: इंजीनियरिंग के उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2023) सत्र 1 को स्थगित करने और एक महीने से अधिक समय से 75 प्रतिशत पात्रता मानदंड को हटाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें, एनटीए ने 15 दिसंबर, 2022 को जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी, जिसके तुरंत बाद कक्षा 12वीं बोर्ड के छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने की मांग शुरू कर दी थी। छात्र चाह रहे हैं JEE Main परीक्षा के पहले सत्र का आयोजन अप्रैल महीने में होना चाहिए। छात्र सोशल मीडिाया पर अभी भी #JEEMain2023inApril हैशटैग चला रहे हैं।
छात्रों का दावा है कि 24 जनवरी से शुरू होने वाली सत्र 1 की परीक्षा कुछ बोर्ड्स की 12वीं कक्षा की महत्वपूर्ण परीक्षाओं से ठीक एक सप्ताह पहले होती है। उम्मीदवारों के अनुसार, जेईई मेन 2023 बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं से भी क्लैश होगी।
इस संबंध में पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की गई थी, हालांकि, अदालत ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने से इनकार कर दिया है।
इसके अलावा, छात्रों का दावा है कि असम बोर्ड के प्रैक्टिकल 25 जनवरी से, तेलंगाना बोर्ड के प्रैक्टिकल 20 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। ये सभी परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होने वाली जेईई मेन के बीच आयोजित की जा रही है।
रिवाइज्ड हुआ JEE MAIN का शेड्यूल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2023) परीक्षा की तारीखों को रिवाइज किया गया है। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन्स परीक्षा अब 27 जनवरी, 2023 को आयोजित नहीं की जाएगी। जेईई मेन्स परीक्षा 2023 की रिवाइज्ड तारीखें इस प्रकार हैं:- 24 , 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी हैं। उम्मीदवारों को बता दें, केवल दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 28 जनवरी को होनी है।
– JEE MAINS का रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए यहां करें क्लिक
बता दें, जेईई मेन 2023 का पेपर एक अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।