JEE Main 2023 Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2023) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 15 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गई । उम्मीदवार परीक्षा के लिए jeemain.nta.nic.in पर 15 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 (राज 9 बजे) तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
JEE Main 2023: ऐसे भरना होगा फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- पंजीकरण लिंक खोलें। रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करें।
स्टेप 3- अब, जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 4- सभी पूछे गए विवरण जमा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें, जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
ये है जेईई मेन 2023 का पैटर्न
– पेपर 1 में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।
– पेपर 2 A (B. Arch) में केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)” मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।
– पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।