
[ad_1]
JEE Main 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मुख्य परीक्षा 2023 सत्र-1 के आवेदन के लिए दो दिन शेष रह गए हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बता दें कि जेईई मेन जनवरी 2023 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2023 है।
जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जेईई मेन सत्र-1 को स्थगित करने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा को अप्रैल 2023 में आयेाजित कराया जाए। साथ ही जेईई मेन के लिए 12वीं में 75 फीसदी मार्क्स का नियम भी रद्द किया जाए।
जेईई मेन 2023 के लिए अभ्यर्थी गुरुवार तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। एनटीए की ओर से जेईई मेन 2023 की एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी। वहीं जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
जेईई मेन 2023 सेशन-1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होने को प्रस्तावित है। वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा 6, 08, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होने को प्रस्तावित है।
जेईई मेन (JEE Main) 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
दिख रहा लिंक JEE Main session 1 पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन कराएं और इसके बाद लॉगइन करें।
अब आवेदन फॉर्म भरें।
दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रखें।
[ad_2]
Source link