Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Main 2023: क्या इस महीने जारी होगा परीक्षा का शेड्यूल? पढ़ें...

JEE Main 2023: क्या इस महीने जारी होगा परीक्षा का शेड्यूल? पढ़ें अपडेट


JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2023 के लिए तारीखों की घोषणा nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर करेगी। BTech, BE, BArch और  B-Planning कोर्सेज में दाखिले के लिए अगले साल दो बार इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाने की उम्मीद है।  तारीखों की घोषणा कब की जाएगी, इसके बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है, पर उम्मीद है इस महीने में तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।

जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन jeemain.nta.nic.in पर शुरू हो जाएंगे। सूचना बुलेटिन भी उसी वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

आपको बता दें, जेईई मेन में शामिल होने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने 2021- 2022 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है और 2023 में इसके लिए उपस्थित हो रहे हैं, वे प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं।

बता दें, पिछले साल, एनटीए ने जेईई मेन 2022 को दो सत्रों- 20 जून और 29 जून और 21 से 30 जुलाई, 2022 तक आयोजित किया था। जेईई मेन 2022 के लिए कुल 10,26,799 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया – जिसमें जून और जुलाई दोनों प्रयास शामिल हैं। कुल में से 9,05,590 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 24 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में रैंक 1 प्राप्त किया था।

ये है जेईई मेन 2023 का पैटर्न

– पेपर 1  में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।

– पेपर 2 A (B. Arch) में केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)” मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।

– पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स  (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।

JEE Main 2023: ऐसे करना होगा आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in.  पर जाना होगा।

स्टेप 2- पंजीकरण लिंक खोलें। रजिस्टर करें और अपना लॉगिन विवरण प्राप्त करें।

स्टेप 3- अब, जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।

स्टेप 4- सभी पूछे गए विवरण जमा करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 5- आवेदन फीस का भुगतान करें, जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments