JEE Main 2023 session 1 paper 2 (BArch, BPlanning) result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन 2023 पेपर 2 (BArch और BPlanning) परीक्षा परिणाम घोषित करेगी। जेईई मेन पेपर 1 या इंजीनियरिंग परीक्षा का परिणाम इस महीने की शुरुआत में घोषित किया गया था। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।
परीक्षा 28 जनवरी को एक ही शिफ्ट में हुई थी। इस बार, 46,000 से अधिक छात्रों ने जेईई मेन सत्र 1 का आर्किटेक्चर और प्लानिंग का पेपर दिया है।
JEE Main 2023 paper 2 result: इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर “JEE Main 2023 session 1 paper 2 (BArch, BPlanning) result” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पूछे गए लॉगिन डिटेल्स (आवेदन संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
कब शुरू होगा जेईई मेन 2023 अप्रैल सत्र का पंजीकरण?
जेईई (मुख्य)-2023 पीडीएफ के सूचना बुलेटिन के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 7 फरवरी, 2023 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य अप्रैल सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्धारित की गई थी। हालांकि, अब तक जेईई मेन 2023 एप्लिकेशन विंडो एक्टिव नहीं हुई है। एक बार आवेदन फॉर्म निकल जाने के बाद, इंजीनियरिंग के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
बता दें, एनटीए 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा आयोजित करेगा। जेईई 2023 अप्रैल सत्र के लिए परीक्षा शहर की सूचना मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी।