ऐप पर पढ़ें
जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा एक फरवरी को समाप्त हो गयी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2 फरवरी को देर शाम को इसकी आंसर की भी जारी कर दी हैं। आंसर की पर अगर कोई आपत्ति है तो आज शाम 4 बजे तक उस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।आंसर की पर आपत्ति के बाद फाइनल आंसर की और फिर 7 फरवरी को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट अपने लॉगिन से देख सकते हैं। ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 200 रुपये फीस जमा करना होगा। ऑब्जेक्शन विंडो चार फरवरी शाम पांच बजे तक खुली रहेगी। जेईई मेन जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं, दूसरा सत्र अप्रैल में छह, आठ, 10, 11 और 12 तिथि को आयोजित किया जाना है।
JEE Main 2023 question paper response sheet- Direct Link
आपत्ति दर्ज करने के साथ ही एक्सपर्ट कमेटी बैठक कर फैसला लेगी। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट सात फरवरी तक जारी होने की संभावना है। एनटीए की एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, परीक्षण एजेंसी ने पेपर 1 (बीई/बीटेक), पेपर 2ए (बीएर्क), और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को जेईई मेन 2023 सेशन 1 आयोजित की थी। उम्मीदवार जेईई मेन 2023 क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट को आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in से अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं।