
[ad_1]
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले चरण यानी जनवरी सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जमशेदपुर के मेधावियों ने शानदा

इस खबर को सुनें
ऐप पर पढ़ें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के पहले चरण यानी जनवरी सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जमशेदपुर के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। लोयोला स्कूल जमशेदपुर के छात्र तुषार कुमार सिन्हा सिटी टॉपर रहे। उन्होंने 99.94 परसेंटाइल हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 99.86 परसेंटाइल पाकर रुद्र सिन्हा दूसरे स्थान पर हैं तो अरित्रा कोलाय 99.79 परसेंटाइल के साथ तीसरे व सुमित कुमार 99.63 परसेंटाइल के साथ चौथे स्थान पर हैं। पांचवे स्थान पर शुभम कुमार 98.97 परसेंटाइल के साथ हैं। सिटी टॉपर बने तुषार कुमार सिन्हा साकची सुवर्णरेखा फ्लैट के निवासी हैं। उनके पिता अरुण कुमार सिन्हा टाटा स्टील के सीआरएम में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि इस बार जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा में जिले के करीब 6000 विद्यार्थी शामिल हुए थे। मंगलवार को इनका परिणाम जारी करने के साथ ही कहीं मायूसी तो कहीं खुशी दौड़ गई। अच्छी बात यह है कि जो छात्र सोच रहे हैं कि जेईई मेन के पहले सेशन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और अपने रिजल्ट से नाखुश हैं, वैसे छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक और मौका देगी। पहला सेशन खत्म होने के साथ ही सात फरवरी से ही दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जो छात्र दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक जेईई की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने के दौरान छात्रों को कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। दूसरे सत्र की परीक्षाओं के लिए तारीख का भी एलान हो गया है। दूसरे सेशन के लिए परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए रिजर्व डेट 13 और 15 अप्रैल तय है।
99.94 परसेंटाइल हासिल कर टॉप करने वाले लोयोला स्कूल के छात्र तुषार कुमार सिन्हा अपने वर्तमान एनटीए स्कोर से संतुष्ट तो हैं, लेकिन वे एक बार फिर जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ उतरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। दरअसल इस बार जेईई मेन सत्र-1 को सीबीएसई व आईसीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं के होने के पहले ही आयोजित कर दिया गया। इस कारण कई विद्यार्थियों को शिकायत है कि उनका सिलेबस भी पूरा हो नहीं सका था और उन्हें जेईई-मेन की परीक्षा में बैठना पड़ा। इसलिए अधिकतर विद्यार्थी जेईई मेन के सेशन-2 में भी बैठने की तैयारी कर रहे हैं। तुषार भी इन्हीं में से एक हैं। लोयोला स्कूल के छात्र तुषार को जेईई मेन सेशन-1 में 99.94 परसेंटाइल हासिल हुआ है।
[ad_2]
Source link