Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJee main 2023: पेपर-2 जेईई मेन सेशन की आंसर की जारी

Jee main 2023: पेपर-2 जेईई मेन सेशन की आंसर की जारी


ऐप पर पढ़ें

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम फोर सेशन 1 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित किया गया था। पेपर-2 ए और बी 28 जनवरी को आयोजित किए गए थे, इस परीक्षा में 46465 उम्मीदवारों ने रजिस्टर्ड किया था। इसकी आंसर की जारी हो गई है। उम्मीदवार जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति भी जल्द करने के लिए विंडो जल्द खोली जाएगी। 

आपको बता दें कि जेईई मेन 2023 अप्रैल सत्र की परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित होगी। जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 12 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। एग्जाम सिटी डिटेल्स व एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की सूचना बाद में जेईई मेन वेबसाइट पर दी जाएगी। 

JEE Mains Session 1 Paper 2 Answer Key 2023: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

आंसर की डाउनलोड करने के लिए jeemain.nta.nic.in पर जाएं

इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक “Answer Key of JEE (Main) Session-1 2023 of Paper-2”. पर क्लिक करें।

पीडीएफ में आंसर की दिखाई देगी। 

अपनी आंसर की चेक कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments