ऐप पर पढ़ें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने जेईई मेन आंसर की आज 17 अप्रैल को जारी हो सकती है। जेईई मेन सेशन -2 की परीक्षाएं 15 अप्रैल को समाप्त हो गईं थी। पिछले एनटीए के ट्रैेड्स को देखा जाए तो दो दिन बाद तक एनटीए जेईई मेन की आंसर की जारी कर देता है, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि एनटीए आज आंसर की जारी कर देगा। आपको यह भी बता दें कि आंसर की जारी होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट और ओएमआरशीट भी जारी की जाएगी। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षाएं समाप्त हुई हैं। वहीं जेईई मेन की पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक हुई थी। सभी केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पाली में दोपहर तीन से शाम छह के बीच थी। जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए 9.40 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जेईई मेन 2023 के लिए यूनिक आवेदकों की संख्या 12 लाख तक पहुंच चुकी है। जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा का आयोजन भारत के लगभग 330 शहरों और विदेश के 15 शहरों में हो रहा है।