JEE MAIN 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2024) सेशन 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होने जा रही है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि जेईई मेन परीक्षा के बीई बीटेक पेपर-1 की एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीद है एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किया जाएगा।
जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का जान लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
– बीटेक और बीई के पेपर 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होने वाले हैं, जबकि पेपर 2ए और 2बी (बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर) की परीक्षा 24 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
– इस बार, 24 जनवरी से जेईई मेन 2024 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को टॉयलेट ब्रेक के बाद भी तलाशी के लिए और बायोमेट्रिक अटेंडेंस से गुजरना होगा। एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा, हमारे पास नकल को रोकने के लिए सख्त तंत्र मौजूद हैं, लेकिन ये नियम इसलिए बनाया गया ताकि परीक्षा के दिन नकल से जुड़ी कोई घटना न हो।
– JEE Main 2024: परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर में लेकर जा सकते हैं ये चीजें
– एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) (ए4 साइज के कागज पर एक साफ प्रिंटआउट) लेकर जाना होगा।
– एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन अपने पास रखें।
– अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक एक्स्ट्रा फोटो लेकर जाएं।
– अपनी पर्सनल ट्रांसपेरेंट बोतल
– यदि उम्मीदवार डायबिटीज तो वह अपने साथ शुगर की गोलियां/फल (जैसे केला/सेब/संतरा) लेकर जा सकते हैं।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जरूर चेक करें ये डिटेल्स
1. अपन नाम
2. फोटो और सिग्नेचर
3. अपना पता
4. एग्जाम सेंटर का पता
5. परीक्षा की तारीख
6. परीक्षा के दिन रिपोर्टिंग समय
7. जेईई मेन परीक्षा के दिशानिर्देश