ऐप पर पढ़ें
JEE Main Admit Card: ज्वॉइंट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 यानी जेईई मेन के सत्र 2 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करेक्शन क आज 14 मार्च को आखिरी दिन है। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन 2023 सेशन 2 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया हो और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई सुधार करना चाहते हों वे आज शाम को 9 बजे तक एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर करेक्शन विंडो का उपयोग कर सकते हैं।
निर्धारित समय के बाद एनटीए जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए एडवांस्ड सिटी स्लिप और परीक्षा केंद्र शहर की सूचना जारी करेगा। इसके बाद जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 सेशन 2 की परीक्षा के लिए जारी किए जाएंगे। हालांकि एनटीए की ओर से जेईइ मेन एडमिट कार्ड या एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की तिथि घोषित नहीं की गई, लेकिन उम्मीद है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जल्द जी जारी किए जाएंगे।
एनटीए ने अपने हाल के नोटिस में कहा था जेईई मेन के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस, परमानेंट एड्रेस में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता।
जिन अभ्यर्थियों ने पहली बार अपना रजिस्ट्रेशन कराया है यानी जिन लोगों ने सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था वे अपने नाम या पैरेंट्स के नाम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, शहर, माध्यम, शैक्षिक योग्यता में बदलाव कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपनी डेट ऑफ बर्थ में कोई संशोधन नहीं कर सकेंगे।
आपको बता दें कि अब तक जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 12.25 लाख हो गई है। जेईई मेन सेशन-1 के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
JEE Main 2023 Exam Dates:
6 से 12 अप्रैल तक जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 10 शिफ्टों में होगी। परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होगी। जेईई एडवांस 2023 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 4 जून को कराया जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जो 4 मई 2023 तक चलेगी।