ऐप पर पढ़ें
JEE main answer key: एनआईटी और आईआईटी में नामांकन के लिए दूसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा की आंसर की जल्दी आ सकती है। स्टूडेंट्स को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है।अप्रैल सत्र के लिए तीन लाख 25 हजार नये स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिन्होंने पहले चरण में आवेदन नहीं किया था, कुल संख्या को देखा जाए तो जेईई मेन के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12.25 लाख से अधिक है। प्रोविजनल आंसर की आते ही नतीजों को लेकर तैयारी तेज हो जाएगी।जेईई मेन अप्रैल का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। एनटीए ने रिजल्ट जारी करने का डेडलाइन 29 अप्रैल रखा है। पर तय तिथि से पहले ही एनटीए रिजल्ट जारी कर देगा।
जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस पेपर 1 व पेपर 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी । छात्रों के लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों ही अनिवार्य होंगे। जेइइ एडवांस की परीक्षा चार जून होगी। जेईई एडवांस का आयोजन आईआईटी गुवहाटी कर रहा है। एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिया जायेगा। जेईई एडवांस का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया जाएगा।