Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Main result 2023: गाजियाबाद के 100 पर्सेंटाइल लाने वाले ऋषि कालरा...

JEE Main result 2023: गाजियाबाद के 100 पर्सेंटाइल लाने वाले ऋषि कालरा का रिसर्च फील्ड में या अपना स्टार्ट अप खोलने का है सपना


ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में रहने वाले होनहार छात्र ऋषि कालरा ने जेईई मेन के पहले चरण में100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। उन्होंने देश के 19 अन्य स्टूडेंटस के साथ परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। ऋषि डीपीएसजी मेरठ रोड में कक्षा 12 के विद्यार्थी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल ने उन्हें बधाई दी है। ऋषि ने बताया कि परीक्षा के लिए वे रोजाना 10 से 12 घंटे की तैयारी करते थे। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा, मगर वे 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करेंगे इसका अंदाजा नहीं था। अब वे बोर्ड परीक्षा के अलावा जेईई एडवांस की तैयारी में जुटे गए हैं।

JEE Main 2023: जेईई मेन में 99.94 परसेंटाइल से संतुष्ट नहीं जमशेदपुर के तुषार, अब दूसरे सेशन का एग्जाम देंगे

उन्होंने कहा कि वह पहले वे या तो रिसर्च फील्ड में जाएंगे या अपना स्टार्ट अप शुरू करेंगे। ऋषि को चेस व बैडमिंटन खेलना पसंद है। ऋषि की मां डॉ दीपा कालरा चाइल्ड स्पेशलिस्ट व पिता डॉ राजेश कालरा एनेस्थेटिस्ट स्पेशलिस्ट हैं। वहीं, उनके बडे़ भाई रोहन कालरा आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी सेशन के नतीजे मंगलवार को एनटीए ने घोषित कर दिए थे। इसमें 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। इनमें सामान्य वर्ग से 14, ओबीसी से चार, सामान्य-ईडब्ल्यूएस और एससी वर्ग से एक-एक प्रतिभागी शामिल हैं। 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी लड़के हैं। इनमें एक भी लड़की नहीं है। एनटीए ने कहा है कि मेरिट लिस्ट जेईई मेन के दोनों सेशन के बेस्ट एनटीए स्कोर को देखकर जारी की जाएगी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments