Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Mains 2023: एनटीए ने जारी किया सब्जेक्ट वाइज परीक्षा का सिलेबस,...

JEE Mains 2023: एनटीए ने जारी किया सब्जेक्ट वाइज परीक्षा का सिलेबस, देखें Direct Link


JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने JEE Mains 2023 परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। पेपर -1 (B.E./B.Tech)  मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार जनवरी में होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

Syllabus of JEE(Main)-2023- Direct Link

JEE Mains 2023 exam syllabus: ऐसे चेक करें सिलेबस

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब ‘public notices section’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब  “Syllabus of JEE(Main)-2023” पर जाएं।

स्टेप 4- स्क्रीन पर क्लिक करें और सिलेबस आपके सामने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- आप चाहें तो अपने लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये है जेईई मेन 2023 का पैटर्न

– पेपर 1  में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।

– पेपर 2 A (B. Arch) में केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)” मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।

– पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स  (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।

जारी हुए जईई मेन 2023 की तारीखें

 नशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं। इसी के साथ आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 12 जनवरी रात 9 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं।

दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा

 इस बार परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। बता दें, जनवरी सत्र की तारीखें जारी कर दी गई हैं। इस सत्र के लिए आज से लेकर 12 जनवरी 2023 रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं अप्रैल सत्र की परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

ये होगा परीक्षा का समय

जनवरी सत्र की B.E/B. Tech की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments