ऐप पर पढ़ें
EE Main 2023 Result date : जेईई मेन 2023 के पहले चरण की परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। अब स्टूडेंट्स को नतीजे जारी होने का इंतजार है। उम्मीद है कि नतीजे आज या कल किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स इसे jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे। जेईई मेन की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक हुई थी। जो उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के टॉप 2,50,000 सफल अभ्यार्थियों (किसी भी कैटेगरी) में शामिल होंगे, वो अगले चरण के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जेईई एडवांस्ड 2023 में बैठने वाले अभ्यार्थियों को कटऑफ मार्क्स से ज्यादा अंक लाने होंगे, पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 2022 की यह कटऑफ रही थी-
जनरल: 88.4121383
ओबीसी एनसीएल: 67.0090297
ईडब्लूएस: 63.1114141
एससी: 43.0820954
एसटी 26.7771328
जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जेईई मेन 2023 के लिए पास होने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल हो सकेंगे, जो देश के आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून को किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी।