Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Mains 2024 Session 1 Result : जेईई मेन का रिजल्ट आज,...

JEE Mains 2024 Session 1 Result : जेईई मेन का रिजल्ट आज, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड


ऐप पर पढ़ें

JEE Mains 2024 Session 1 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट आज कभी भी जारी कर सकता है। एनटीए ने 291 शहरों (भारत से बाहर के 21 केंद्रों समेत) के 544 केंद्रों पर 24 जनवरी को बीआर्क व बी प्लानिंग (पेपर 2ए एंड पेपर 2बी) और 27, 29, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी को बीई बीटेक पेपर-1 का आयोजन किया था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है।

जेईई मेन सेशन-1 का रिजल्ट ऐसे चेक करें:

– जेईई मेन 2024 सेशन-1 रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।

– होम पेज पर दिख रहे लिंक JEE Main 2024 session 1 scorecard पर क्लिक करें।

– अपना अप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगइन करें।

– अपना रिजल्ट चेक करें।

अप्रैल सत्र के बाद मेधा सूची होगी जारी– जेईई मेन 2024 की मेधा सूची फाइनल सत्र अप्रैल परीक्षा के बाद जारी की जाएगी, जो छात्र पहले और दूसरे दोनों सत्र की परीक्षा देंगे, उन्हें जिस सत्र में ज्यादा नंबर मिलेंगे उसके आधार पर उन्हें ऑल इंडिया रैंक मिलेगी।

छह प्रश्न हटे– उम्मीदवारों से मिले आपत्ति पर विचार करने के बाद एनटीए ने छह प्रश्न हटाये हैं, जिनमें तीन गणित व तीन भौतिकी के प्रश्न अलगअलग शिफ्ट के हैं। 27 जनवरी से एक फरवरी तक पांच दिनों में 10 पारियों में हुई परीक्षाओं में 33 सवालों के जवाब ऐसे थे जिन पर छात्रों ने आपत्ति दर्ज करायी थी। लेकिन आपत्ति के बाद एनटीए ने छह सवालों को हटा दिया है। एनटीए के सीनियर डायरेक्टर (परीक्षा) डॉ साधना पाराशर ने कहा कि प्रोविजनल आंसर की 6 फरवरी को जारी की गयी थी। नौ फरवरी तक उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। मिली आपत्तियों की जांच की गयी और उसमें जरूरी सुधार करके अंतिम उत्तरकुंजी तैयार कर जारी की गयी। कुल छह प्रश्नों को हटाया गया है। इन सवालों के लिए छात्रों को अतरिक्त अंक दिये गये हैं। ये सवाल परीक्षार्थियों की ओर से आंसर की पर दर्ज आपत्तियों की जांच के बाद हटाए गये हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments