Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJEE Mains Result 2024: जानें- कब जारी होगा पेपर 2 का परिणाम,...

JEE Mains Result 2024: जानें- कब जारी होगा पेपर 2 का परिणाम, यहां पढ़ें डिटेल्स


JEE Mains Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ दिन पहले जनवरी सेशन 1 BE-BTech का परिणाम जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार पेपर 2 BArch (पेपर 2A) और  BPlanning (पेपर 2B) के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। एनटीए की ओर से शेयर की गई आधिकारिक वेबसाइट में लिखा है, “जेईई (मेन) – 2024 सेशन 1 के लिए पेपर 2A (बी.आर्क.) और 2B (बी.प्लानिंग) के लिए एनटीए स्कोर अगले कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे।”

बता दें, जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। सेशन 1 के लिए जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षाओं के लिए कुल 74,002 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 55,493 या 75 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। बता दें, परीक्षा का आयोजन आयोजन 291 शहरों (भारत के बाहर के 21 शहरों सहित) में लगभग 544 केंद्रों पर किया गया था।

एनटीए ने कहा है, एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम में कोई पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच नहीं होगी। इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

जान लें, मार्किंग स्कीम के बारे में

– सही उत्तर देने पर: चार अंक दिए जाएंगे।

– किसी भी गलत ऑप्शन पर मार्क करने पर माइनस एक अंक (-1) दिया जाएगा।

– जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए हैं, उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

– जेईई मेन 2024 मार्किंग स्कीम के अनुसार के अनुसार, यदि एक से अधिक ऑप्शन सही पाए जाते हैं तो चार अंक केवल उन छात्रों को दिए जाएंगे जिन्होंने सही ऑप्शन में से किसी एक को मार्क किया है।

– यदि कोई भी ऑप्शन सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न हटा दिया जाता है तो परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को पूरे अंक दिए जाएंगे, भले ही छात्रों ने प्रश्न का प्रयास किया हो या नहीं किया हो।

जानें- रिजल्ट कैसे देखना है

एनटीए बीआर्क और बीप्लानिंग नतीजों  की घोषणा आधिकारिक jeemain.nta.ac.in पर करेगा। छात्रों को यहां अपनी जरूरी डिटेल्स  सबमिट करते हुए रिजल्ट प्राप्त करना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments