Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJharkhand Teacher Recruitment : अनुबंध पर 182 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता...

Jharkhand Teacher Recruitment : अनुबंध पर 182 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ


ऐप पर पढ़ें

Jharkhand Teacher Recruitment : जिले के हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में संविदा पर 182 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। राज्य मुख्यालय ने नियुक्ति संबंधी मार्गदर्शन दे दिया है। जिले में कस्तूरबा स्कूलों में भी नौ पदों पर नियुक्ति होगी। मुख्यालय का पत्र मिलने के बाद जिला समग्र शिक्षा अभियान ने इस संबंध में कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही विज्ञापन जारी कर नया आवेदन मांगा जाएगा। पूर्व में आवेदन जमा कर चुके अभ्यर्थियों को नया आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है।

झारखंड से 10वीं व 12वीं की पढ़ाई का मामला हाईकोर्ट में चल रहा था। हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद विभाग ने मार्गदर्शन जारी किया। प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों को प्रत्येक महीने 27,500 रुपए तथा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को 26,250 रुपए मिलेंगे।

धनबाद में 19 चयनित आदर्श हाईस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में 182 पद पर संविदा पर नियुक्ति होगी। इनमें हाईस्कूलों के लिए 150 व प्लस टू स्कूलों के लिए 32 पद है। जिला शिक्षा विभाग के पास अब तक 82 सौ आवेदन मिल चुके हैं। इनमें इतिहास के लिए सबसे अधिक आवेदन मिले हैं। 19 पद के लिए 1413 आवेदन मिले हैं। वहीं गणित व फिजिक्स के 32 पदों के लिए 1697 आवेदन, अर्थशास्त्र के 9 पदों के लिए 670 आवेदन मिले हैं। जानकारों की मानें तो कई डीएलएड आवेदकों ने भी पूर्व में आवेदन दिया है। अर्हता प्राप्त नहीं करने वाले आवेदकों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

डीएसई भूतनाथ रजवार ने बताया कि राज्य मुख्यालय का मार्गदर्शन प्राप्त हो गया है। 182 पदों के लिए संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति तथा कस्तूरबा स्कूलों में नौ पदों पर बहाली होगी। नए सिरे से आवेदन मांगे जाएंगे। पूर्व में आवेदन दे चुके अभ्यर्थियों को आवेदन देने की जरूरत नहीं है।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments