टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया का एक प्लान वैलिडिटी के मामले में जियो और एयरटेल से काफी आगे है। हम बात कर रहे हैं, वोडाफोन-आइडिया के 1449 रुपये वाले प्लान की। कंपनी का यह प्लान जियो और एयरटेल का 1499 रुपये वाले प्लान्स को वैलिडिटी के मामले में कड़ी टक्कर दे रहा है। वोडाफोन-आइडिया का प्लान बाकी दोनों कंपनियों के प्लान्स से सस्ता भी है। बेनिफिट्स की बात करें, तो कंपनी अपने इस प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी दे रही है। वहीं, जियो और एयरटेल का 1499 रुपये वाला प्लान केवल 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
वोडाफोन-आइडिया का 1449 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 180 दिन तक चलता है। Vi ऐप से प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आपको 50 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में कंपनी देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। यह प्लान बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसे अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे। प्लान में कंपनी Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। यह 200 से ज्यादा टीवी चैनल और 5 हजार से ज्यादा मूवीज और शो का ऐक्सेस देता है।
एयरटेल का 1499 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में हर दिन इंटरनेट यूज करने के लिए 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। कंपनी के 5G नेटवर्क में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री ऐक्सेस ऑफर कर रही है। इसके अलावा प्लान में विंक म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है।
108MP बैक और 32MP फ्रंट कैमरे वाला सैमसंग फोन अब सबके बजट में, 15 मार्च तक ऑफर
जियो का 1499 रुपये वाला प्लान
एयरटेल की तरह जियो का यह प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 3जीबी डेटा भी मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।