Home Tech & Gadget Jio का खास प्लान! 895 रुपये पूरे साल अनलिमिटेड calling और फ्री डेटा

Jio का खास प्लान! 895 रुपये पूरे साल अनलिमिटेड calling और फ्री डेटा

0
Jio का खास प्लान! 895 रुपये पूरे साल अनलिमिटेड calling और फ्री डेटा

[ad_1]

जियो की तरफ से 895 रुपये में एक खास तरह का एनुअप प्लान पेश किया जाता है। जिसमें सालभर तक यूजर्स फ्री में कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएगा। साथ ही डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि यह ऑफर केवल जियो फोन यूजर्स के लिए है। मतलब अगर आप जियो के फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो सस्ते में सालभर डेटा और कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे।जियो 895 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जैसा कि मालूम है कि यह प्लान एक साल की वैधता के साथ आता है। लेकिन इस प्लान में वैधता 336 दिनों की मिलती है। दरअसल टेलीकॉम कंपनियां का एक सर्किल 28 दिनों का होता है। इस हिसाब से कंपनी 336 दिनों की वैधता ऑफर करती है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 24 जीबी डेटा दिया जाता है। यानी यूजर्स माह 2 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाएगा। हालांकि फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लुत्फ पूरे सालभर उठा सकते हैं। साथ ही 28 दिनों के लिए 50 SMS दिए जाएंगे। ऐसे ही 12 SMS प्लान सालभर में ऑफर किए जाएंगे। इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी और जियोसिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Jio लाया नया प्लान, एक रिचार्ज करवाने के बाद पूरे साल मिलेगी Unlimited Calling, Data

नोट – यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिनका डेटा खर्च बेहद कम है। जियो की तरफ से यही अकेला एनुअल प्लान है, जो जियो फोन यूजर्स के लिए पेश किया जाता है। बाकी जियो की ओर से जियो फोन यूजर्स के लिए 28 और 23 दिनों की वैधता वाले प्लान पेश किए जाते हैं। इनकी कीमत 75 रुपये से लेकर 223 रुपये के बीच है, जिसे यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक जिोय वेबसाइट से रिचार्ज करा सकते हैं।

[ad_2]

Source link