Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetJio का धांसू प्लान, Prime समेत 14 फ्री OTT ऐप्स के साथ...

Jio का धांसू प्लान, Prime समेत 14 फ्री OTT ऐप्स के साथ Unlimited Data और calling


नई दिल्ली। Jio की तरफ से एक धांसू प्लान पेस किया जा रहा है। इस प्लान के बाद किसी भी ओटीटी ऐप्स को अलग से रिचार्ज नहीं कराना होगा। साथ ही अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की लुत्फ उठा पाएंगे। डेटा और कॉलिंग पर कोई लिमिट नहीं होगी। ऐसे में यूजर्स 30 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का लुत्फ उठा पाएंगे। जियो का यह प्लान 999 रुपये में आता है। इस प्लान में 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही इंटरनेट की स्पीड बाकी प्लान से कहीं ज्यादा फास्ट होती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

Jio 999 रुपये वाला प्लान
जियो के 999 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। बता दें कि यह एक प्रीपेड प्लान है। अगर कॉलिंग की बात की जाएं, तो इस प्लान में किसी लोकल या एसटीडी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इंटरनेट इस्तेमाल के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के इंटरनेट स्पीड की बात करें, तो Jio 999 रुपये वाले प्लान में 150 mbps की अपलोडिंग स्पीड के सात 150 mbps की डाउनलोडिंग स्पीड दी जा रही है। ऐसे में यूजर्स को 999 रुपये में 14 फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और उनको चलाने के लिए अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिल जाती है।

इन ओटीटी ऐप्स का मिलता है फ्री सब्सक्रिप्शन
इस प्लान में Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, Zee5, Voot Kits, Sun NXT, Hoichoi, Universal+ Lionsgate play, Discovery+, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, ALT Balaji, JioSaavn का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। हालांकि इस प्लान के साथ Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है। बाकी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन 30 दिनों के लिए होता है।

नोट – इस प्लान के बिलिंग में जीएसटी चार्ज अलग से देना होता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments