Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetJio का सबसे सस्ता 5G प्लान, 61 रुपये में मिलेगा 6GB हाई-स्पीड...

Jio का सबसे सस्ता 5G प्लान, 61 रुपये में मिलेगा 6GB हाई-स्पीड डाटा


नई दिल्ली। Reliance Jio ने Rs 61 के डाटा प्लान की घोषणा की है ताकि लोग कंपनी की 5G सेवाओं का अनुभव ले सकें। टेलीकॉम कंपनी ने नया 5G अपग्रेड सेक्शन अपनी My Jio ऐप में जोड़ दिया है। इसमें पहले से ही शामिल Rs 61 का डाटा वाउचर प्लान भी शामिल है। कंपनी का कहना है की वो लोग जो ज्यादा महंगा प्लान नहीं लेना चाहते, वो 5G सेवाओं को एक्सपीरियंस करने के लिए इस प्लान का चयन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं Jio 5G Plan के बारे में विस्तार से:

Reliance Jio उपभोक्ता जो Rs 239 या उससे ऊपर का प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें कोई और पैक खरीदने की जरूरत नहीं है। वो लोग जिनके पास कम कीमत के प्लान हैं वो 5G एक्सपीरियंस नहीं कर पा रहे थे, उनके लिए नया प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराया गया है। Jio का Rs 61 का प्रीपेड पैक यूजर्स को लेटेस्ट नेटवर्क यानी 5G का एक्सेस देगा। इसमें 6GB डाटा भी मिलता है।

क्या मिलेगा Rs 61 के प्लान में?
यह प्लान तब तक एक्टिव रहेगा जब तक यूजर का प्रीपेड प्लान एक्सपायर नहीं होता। यह 5G डाटा प्लान सिर्फ उन यूजर्स के साथ काम करेगा जिन्होंने Rs 119, Rs 149, Rs 179, Rs 199 या Rs 209 का प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराया होगा। इसमें एक बात ध्यान रखने वाली है की अगर आपको Jio 5G वेलकम ऑफर नहीं मिला है तो आप इस 5G डाटा प्लान को लेने के बाद भी Jio 5G सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

5G इंटरनेट के लिए ये 4 चीजें जरूरी:

  • Jio 5G इंटरनेट सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन होना चाहिए
  • और फोन को मैन्युफेक्चरर से 5G सपोर्ट अपडेट भी मिला हो।
  • Reliance Jio 5G इनवाइट हो
  • इनवाइट के बाद आपकी डिवाइस मोबाइल नेटवर्क सेटिंग भी 5G पर सेट हो।

5G इनवाइट को चेक करने के लिए MyJio app पर जाएं। कंपनी यूजर्स को अपने आप ही 5G से सम्बंधित कुछ नोटिफिकेशन्स सेंड करती है। साथ ही MyJio एप के मेन पेज पर बैनर भी नजर आ जाएगा। इस बैनर से आप देख सकते हैं की आपकी डिवाइस को इनवाइट मिला है या नहीं।

5G डाटा होता है सुपरफास्ट मोड में खर्च:
वैसे तो 5G यूजर्स को 10x स्पीड ऑफर करता है। लेकिन जिन्होंने 5G ट्राई कर लिया है वो यह जानते होंगे की इस नेटवर्क के साथ डाटा भी बहुत तेजी से खत्म होता है। तो अगर आपके पास लिमिटेड डाटा प्लान है तो इसे सोच-समझकर इस्तेमाल करें। कंपनी Jio वेलकम ऑफर के तहत 1Gbps स्पीड ऑफर करती है। इस ऑफर के तहत लेटेस्ट नेटवर्क टेस्ट करने के लिए अतिरिक्त डाटा फ्री नहीं मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments