Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetJio का सुपर बचत रिचार्ज, ₹20 में मिलेगा 42GB एक्स्ट्रा डेटा

Jio का सुपर बचत रिचार्ज, ₹20 में मिलेगा 42GB एक्स्ट्रा डेटा


ऐप पर पढ़ें

रिलायंस जियो के पास अलग-अलग कीमत वाले ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। कीमत के हिसाब से इनमें फायदे भी अलग है। लेकिन कंपनी के कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत में जरा सा अंतर है, लेकिन उनमें मिलने वाले बेनिफिट में बड़ा फर्क आ जाता है। यहां हम आपको जियो के एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 20 रुपये कम देकर भी आपको 42GB एक्स्ट्रा डेटा मिल जाएगा। 

 

गजब की डील: 60MP फ्रंट कैमरा वाले Motorola के 5G फोन पर ₹21000 की छूट

 

Jio का 719 रुपये का प्लान

Jio के इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो तीनों ही जियो प्लान्स के साथ जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, Jio Cinema और जियो कलाउड का फ्री एक्सेस मिलता है।


Jio का 739 रुपये का प्लान

यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 1.5GB की दैनिक डेटा कैप के साथ 126GB का कुल डेटा शामिल है। एक बार दैनिक डेटा सीमा समाप्त हो जाने के बाद, स्पीड 64 केबीपीएस पर अनलिमिटेड डेटा तक कम हो जाएगी। साथ ही, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे और हर दिन 100 SMS भेज सकते हैं। यह प्लान JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के साथ अलग-अलग Jio ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।

 

Zomato-Swiggy नहीं यहां से करें खाना ऑर्डर, मिल रहा 50% से ज्यादा का डिस्काउंट

 

₹20 में 42GB डेटा 

अगर हम दोनों प्लान्स की तुलना करें तो आप देखेंगे कि 20 रुपये ज्यादा देकर आपको 42GB डेटा मिल सकता है। 719 रुपए वाले प्लान में 84 दिन तक 2GB डेटा मिलता है जिसका मतलब है की आपको 168GB डेटा मिलता है वहीं 739 रुपए प्लान में 1।5GB डेटा मिलता है इसमें आपको 126GB डेटा मिलता है। ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो आपको 20 रुपए ज्यादा देकर 42GB डेटा मिलेगा। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments