Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetJio के इन धुआंधार Plans के साथ पहले की तरह Free में...

Jio के इन धुआंधार Plans के साथ पहले की तरह Free में चलेगा Netflix, Unlimited डेटा


Jio Free Netflix Prepaid vs Postpaid Plans: रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जो कॉम्प्लिमेंट्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। प्लान की कीमत 1,099 रुपये और 1,499 रुपये है। ये दोनों अनलिमिटेड प्लान हैं और कॉलिंग, डेटा और कुछ अन्य लाभ प्रदान करते हैं। इसके साथ ही Jio अपने पोस्टपेड प्लान के साथ भी मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देता है और कंपनी के पास लगभग दो पोस्टपेड प्लान्स हैं जिनके साथ फ्री नेटफ्लिक्स उपलब्ध हैं। इन प्लान्स की कीमत कीमत 699 रुपये और 1,499 रुपये है।

तो आइये तुलना कर जानते हैं कि फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले रिलायंस जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में आपके लिए कौन सा बेहतर ऑप्शन है। 

 

Amazon की इस डील पर टूट पड़े ग्राहकl! ₹6000 में मिल रहा 66 हजार का iPhone 12

 

Jio का 1,099 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

यह नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाला सबसे किफायती प्रीपेड प्लान है। यह 84 दिनों की वैधता, 2GB डेली डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। यह प्लान Jio वेलकम ऑफर के रूप में अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले नेटफ्लिक्स प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति माह है। 

 

Jio का 1,499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस, प्रतिदिन 2.5GB डेटा और 199 रुपये प्रति माह का नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान प्रदान करता है। यह प्लान Jio वेलकम ऑफर के रूप में अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है।

 

Alert! सरकार ने BAN की ये 6 Passport बनाने वाली नकली वेबसाइट, यहां देखें लिस्ट

 

Jio का 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

699 रुपये का पोस्टपेड प्लान एक JioPlus प्लान है जिसमें 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस मिलता है और इसमें Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। उसर्स 99 रुपये प्रति यूजर्स पर 3 कनेक्शन तक जोड़ सकते हैं। साथ ही यूजर्स को अतिरिक्त 5GB डेटा भी मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इसमें 149 रुपये प्रति माह का नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन  और 1,499 रुपये की एक साल की अमेजन प्राइम सदस्यता मिलती है।

 

Jio का 1,499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

1,499 रुपये वाला JioPlus प्लान नहीं है, यानी इसमें पिछले प्लान की तरह ऐड-ऑन सिम की सुविधा नहीं है। लेकिन, यह जो ऑफर करता है वह है अनलिमिटेड कॉलिंग, 300GB डेटा, अनलिमिटेड एसएमएस और 149 रुपये प्रति माह की नेटफ्लिक्स मोबाइल सदस्यता और 1,499 रुपये के साथ 1 साल की अमेजन प्राइम सदस्यता। साथ ही ये प्लान इंटरनेशनल ट्रिप करने वालों के लिए बेस्ट है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments