Home Tech & Gadget Jio के जबर्दस्त प्लान! एक साल 150Mbps तक की इंटरनेट स्पीड, टीवी चैनल और ओटीटी ऐप भी फ्री

Jio के जबर्दस्त प्लान! एक साल 150Mbps तक की इंटरनेट स्पीड, टीवी चैनल और ओटीटी ऐप भी फ्री

0
Jio के जबर्दस्त प्लान! एक साल 150Mbps तक की इंटरनेट स्पीड, टीवी चैनल और ओटीटी ऐप भी फ्री

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा चाहते हैं, तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपके लिए बेस्ट है। कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई शानदार बेनिफिट और ऑफर्स के साथ तगड़े ब्रॉडबैंड प्लान्स दे रही हैं। वहीं, अगर आप अपने घर के लिए किफायती दाम में बेस्ट अपलोड और डाउनलोड स्पीड वाले प्लान की तलाश में हैं, तो जियो फाइबर (Jio Fiber) के ऐनुअल प्लान आपके लिए ही हैं। जियो फाइबर के जिन ऐनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं, उनमें आपको 150Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा इन प्लान्स में कंपनी सोनी लिव, डिज्नी+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। तो आइए डीटेल में जानते हैं जियो फाइबर के इन प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में। 

जियो फाइबर का 899 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर का यह प्लान 100Mbps की स्पीड ऑफर करता है। इसमें कंपनी अनलिमिटेड डेटा दे रही है। प्लान का मंथली रेंटल 899 रुपये है और इसे आप एक साल के लिए 10788 रुपये + GST के साथ सब्सक्राइब कर सकते हैं। खास बात है कि प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी दी जा रही है। इस प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, वूट सेलेक्ट और जियो सिनेमा के साथ कई ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग बेनिफिट भी देता है।

जियो फाइबर का 799 रुपये वाला प्लान

799 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन 9588 रुपये + GST के साथ आएगा। इसमें भी कंपनी 12 महीने के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा सर्विस ऑफर कर रही है। प्लान में आपको 100Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग भी शामिल है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर 400 से ज्यादा टीवी चैनल्स को ऐक्सेस कर सकते हैं। जियो फाइबर के इस प्लान में आपको यूनिवर्सल प्लस, अल्ट बालाजी, इरोज नाउ और जियो सिनेमा जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

जियो फाइबर का 999 रुपये वाला प्लान

999 रुपये के इस मंथली रेंटल वाले प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 11988 रुपये + GST है। बाकी दोनों प्लान की तरह इसमें भी कंपनी 12 महीने के सब्सक्रिप्शन पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 150Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 550 से ज्यादा टीनी चैनल्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। जियो का यह प्लान अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और वूट सेलेक्ट जैसे ऐप्स 16 ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रहा है। 

तगड़ा ऑफर! 12 हजार रुपये में खरीदें Samsung का 5G फोन, वनप्लस 15 हजार रुपये से कम में

[ad_2]

Source link