टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को प्रीपेड के साथ कई शानदार पोस्टपेड प्लान्स भी ऑफर कर रही हैं। वैसे तो सभी कंपनियों के पास यूजर्स के लिए बेस्ट बेनिफिट वाले पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं, लेकिन रिलायंस जियो (Reliance Jio) इनसे थोड़ा आगे है। एयरटेल (Airtel) की ही बात करें, तो कंपनी अपने 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 100जीबी डेटा दे रही है। जबकि, जियो का 999 रुपये वाला प्लान 200जीबी डेटा के साथ आता है। जियो के प्लान में आपको नेटफ्लिक्स (Netflix) भी फ्री मिलेगा। दूसरी तरफ एयरटेल अपने यूजर्स को 999 रुपये वाले प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) मोबाइल का फ्री ऐक्सेस दे रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
जियो के 999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
जियो का प्लान 3 अडिशनल सिम कार्ड के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 200जीबी डेटा दे रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे। यह प्लान 500जीबी तक का डेटा रोलओवर भी देता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स देश भर में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी कर सकते हैं। प्लान की सबसे खास बात है कि कंपनी इसमें नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान के साथ अमेजन प्राइम का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
एयरटेल भी इस प्लान में जियो की तरह 3 ऐड-ऑन कनेक्शन ऑफर कर रहा है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी मंथली डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी सभी ऐड-ऑन कनेक्शन्स को 30जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको 200जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जबर्दस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन मात्र 699 रुपये में, 31 दिसंबर तक मौका
हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी का यह प्लान बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप दे रहा है। इसके अलावा आपको इस प्लान के सब्सक्रिप्शन पर एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।
(Photo: Freepik)